फर्स्ट लुक रिलीज

cgfilm.in भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबके चहेते युवा सुपर स्टार आदित्य ओझा और अक्षरा सिंह की फिल्म’ बाबुल कर दे बिदा आज तू प्यार से’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के फर्स्ट लुक मे आदित्य ओझा दूल्हे की भूमिका में नजर आ रहे वही अक्षरा सिंह दुल्हन की किरदार में बिदा होते नजर आ रही हैं। बाकी फिल्म के पोस्टर से साफ साफ पता चल रहा है

की फिल्म पारिवारिक और फैमली ड्रामा से भरपूर है। फिल्म के गाने भी एक से बढ़कर एक है जो कि आप सभी अपने परिवार के साथ देख सकते है। फिल्म के निर्माता मंजुल ठाकुर , अपूर्व मेड़तिया और मोनिका सिंह है। फिल्म के निर्देशक मंजुल ठाकुर है। लेखक अरविंद तिवारी है , संगीतकार ओम झा है , कार्यकारी निर्माता अनिल नैनन है , नृत्य कानू मुखर्जी और सुदामा मिंज है। डीओपी सरफराज आर खान है। संकलन समीर शेख है। 

फिल्म के मुख्य भूमिका में आदित्य ओझा , अक्षरा सिंह , मनोज सिंह टाइगर , प्रेम दुबे , जय प्रकाश सिंह , आदि अन्य कलाकार नजर आएंगे।[10/1, 09:01] Film Pro Ritik Koushik: निर्माता सत्येन्द्र तिवारी की भोजपुरी फिल्म’ बंधन सच्चे धागों का’ की सूटिंग 27 अक्टुवर से होगी स्टार्ट

फिल्म के मुख्य केंद्रीय भूमिका में आदित्य ओझा और संजना पांडेय नजर आएंगे।आयुष मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनने जा रही है भोजपुरी फिल्म’ बंधन सच्चे धागों का’ जिसकी सूटिंग 27 अक्टूबर से उत्तरप्रदेश के खूबसूरत लोकेशन जौनपुर में होगी। इसकी जानकारी फिल्म के निर्माता सत्येन्द्र तिवारी ने अपनी निजी पीआरओ रितिक कौशिक को दी। फिल्म की सूटिंग की पूरी तैयारी हो चुकी है बात करे फिल्म की लोकेशन की तो बहुत ही शानदार और अध्भुत है उसी लोकेशन पे ये पूरी फिल्म फिल्मया जाएगा।

फिल्म की कहानी की बात करे तो फिल्म के टाइटल से साफ साफ पता चल रहा है कि फिल्म लव स्टोरी व साफ सुथरी पारिवारिक फिल्म होने वाली है। इस फिल्म के निर्माता सतेन्द्र तिवारी है। निर्देशन का बागडोर निर्देशक संजय श्रीवास्तव संभालेंगे। फिल्म में गानो को अपना मधुर संगीतो से गाने को सजायेंगे संगीतकार मधुकर आनंद, नृत्य कानु मुखर्जी , विवेक थापा है।

मारधाड़ दिनेश यादव है। प्रोडक्शन हेड शेखर यादव है , और फिल्म की लेखक ने अपने अंदाज में अपने कलम से फिल्म को लिखे है लेखक एबी मोहन ने फिल्म पीआरओ रितिक कौशिक है। फिल्म के मुख्य भूमिका में युवा सुपर स्टार आदित्य ओझा , संजना पांडेय , अनूप अरोरा , जयप्रकाश सिंह , बिना पांडेय , दीपांशी तिवारी , सोनिया मिश्रा , रिंकू आयुषी , साहब लालधारी , नीतू चौहान आदि अन्य कलाकार नजर आएंगे।

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।

इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…

Connect with us:

Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI