Sindur

स्टाईलिश बॉय अजय साहू की फिल्म ‘सिंदूर’ की सेकंड शेड्यूल की शूटिंग मई में

CGFilm.in | मई माह में सिंदूर फिल्म का सेकंड शेड्यूल शीघ्र ही शुरू होगा,श्री प्रेम कीर्तन फिल्म के बैनर तले बनने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म सिंदूर जो अपने मुहूर्त के दिन से ही अपने नाम को लेकर लोगो के दिल में छाई हुई है, इस फिल्म के निर्माता – श्री कृष्ण कुमार साहू जी है, कहानी , पटकथा, निर्देशक- श्री राजेश तिवारी जी का है। फिल्म की- 90 % शूटिंग हो चुकी है – फिल्म पूर्णता पारिवारिक , एक्शन , हास्य, ड्रामा से भरपूर पारम्परिक परिवारिक कहानी है। इस फिल्म के गाने छत्तीसगढ़ संस्कृति से प्रभावित व कर्ण प्रिय है।

मुख्य लीड रोल में शिवरीनारायण के युवा कलाकार अभिनेता अजय साहू जिन्होंने छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में छत्तीसगढ़ी फिल्मों का भरपूर प्रचार – प्रसार करता है, और अपने एक्टिंग और स्टाइलिश अदा से सबके मन को मोहित कर चुका है, जागेश वर्मा, रूपा चौधरी, अनीता ने भी अपने कलाकारी का जलवा बिखेरे है, फिल्म में छत्तीसगढ़ के जाने-माने अभिनेता राजेश वाघमारे, धर्मेंद्र चौबे, प्रदीप शर्मा और अभिनेत्री उपासना वैष्णव जी हैं।

अन्य कलाकार:-

कॉमेडी किंग पकलू 85 ,रंजीत साहू, हेमलाल कौशल ने दर्शकों को हंसाने का पूरा मसाला लगाया है वही कुलदीप श्रीवास ,संजू यादव, लता राही ,पूजा टानंडेकर, अंजू बेबी ,नम्रता देशमुख ,दिशा फेकर, पिंकी साहू ने भी फिल्म में एक अलग किरदार से दर्शको के दिल में पहचान छोड़ेगे, आइटम सॉन्ग में श्रुति सिंह न‌जर आएंगी। एक्सटेंशन मास्टर संजू पांडे जी का है ,गीत संगीत नवीन साहू जी का है, स्वर दिए हैं सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, नवीन साहू, अनुपमा मिश्रा, कंचन जोशी ,श्रद्धा मंडल, अल्का चंद्राकर।

फिल्म कोरियोग्राफर निशांत उपाध्याय, चंदनदीप, और बाबा बघेल जी हैं, मेकअप मैन प्रवीण सिंह, लाइट दीपक और कैमरे की डोर थामी है, छत्तीसगढ़ के दबंग कैमरामैन राज ठाकुर जी ने, वही कला निर्देशन किया है हर्षवर्धन तिवारी ने। फिल्म में सह निर्देशक अनुपमा मनहर, ड्रेस महिमा साहू व फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर युवराज साहू जी है।और इस फिल्म के पी.आर.ओ दिलीप नामपल्लीवार जी है l

स्टाईलिश बॉय अजय साहू

Connect with us:


Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmIn