CGFilm.in | छत्तीसगढ़ के कई सिनेमाघरों में आज रिलीज हुई फिल्म सुन सुन मया के धुन… हंसी मजाक से भरपूर पारिवारिक फिल्म है। फिल्म में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का है। वहीं कहानी भी अच्छी है। गानों की बात करें तो ए रंगरेली टूरी ते बता… और फिल्म का टॉयटल सांग आपका मन मोह लेगा। इसके साथ ही फिल्म के संवाद और प्रस्तुतिकरण दर्शकों पर एक अलग ही छाप छोडऩे में कामयाब होंगे।
लीड रोल में ज्ञानेश
फिल्म के लीड रोल में ज्ञानेश हरदेल नजर आएंगे। फिल्म में कुल 6 गाने हैं, जो काफी कर्णप्रिय हैं। फिल्म के गीतकार आरके और सुनील सोनी हैं। संगीत भी सुनील सोनी ने ही दिया है।
प्रमुख कलाकार
फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इसमें लीड रोल में ज्ञानेश हरदेल होंगे। इसके अलावा अन्य कलाकारों में देवेन्द्र साहू, मोनिका शर्मा, आभा देवदास, रजनीश झांझी, नकुल महेलवार, अंजली सिंह चौहान, सरला सेन, उर्वशी साहू, कॉमेडी किंग संतोष निषाद (बोचकू), राजू पांडेय, रज्जू चंद्रवंशी, रामकुमार चौहान आदि होंगे। फिल्म के हीरो, निर्माता, निर्देशक और लेखक ज्ञानेश हरदेलजी ही हैं।
कॉमेडी किंग संतोष निषाद (बोचकू) और उर्वशी साहू ने खूब हंसाया
फिल्म शुद्ध पारिवारिक होने के साथ-साथ इसमें आपको कुछ नयापन देखने को मिलेगा। खासकर, फिल्म में आपको कॉमेडी का धमाल भी देखने को मिलेगा। इसके साथ ही फिल्म के गाने, इसके संवाद और प्रस्तुतिकरण दर्शकों पर एक अलग ही छाप छोडऩे में कामयाब होंगे। वहीं कॉमेडी किंग संतोष निषाद (बोचकू) भी आपको इस फिल्म में दिखाई देंगे। वहीं छॉलीवुड की जानी-मानी कलाकार उर्वशी साहू ने इस फिल्म में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाया है।