11 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म नवा बिहान में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरेगी एलबम स्टार ईशिका यादव। इस फिल्म में ईशिका लीड रोल में नजर आने वाली है। सीजीफिल्म.इन से चर्चा करते हुए ईशिका ने कहा कि ये फिल्म निश्चित ही दर्शकों को पसंद आएगी। क्योंकि इस फिल्म में आपको रोमांस, एक्शन और रोमांच भी दिखाई देगा। फिल्म की शूटिंग बस्तर और बालोद में हुई है। फिल्म में कुल 6 गाने हैं। फिल्म में उनका रोल काफी अच्छा है, जिसे दर्शक जरूर पसंद करेंगे। ईशिका यादव ने कई एलबमों में काम किया है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है।
आपको बता दें कि ओम गंगे प्रोडक्शन निर्माता रवि बहादुर सिंह और आशीष सुरेंद्र गंजीर के निर्देशन में बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म नवा बिहान छत्तीसगढ़ के नक्सल समस्या जैसी गंभीर मुद्दे व रोमांटिक परिवारिक ड्रामा पर बनी है। फिल्म के निर्माता निर्देशक ने बताया कि इस फिल्म का निर्माण बस्तर के बीहड़ इलाकों में किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के नामी कलाकारों ने सुदूर इलाकों में शूटिंग कर फिल्म निर्माण पर विशेष सहयोग किया।
कलाकार
फिल्म में मुख्य कलाकार के रुप में आकाश सोनी, इशिका यादव, रवि साहू, उपासना वैष्णव, ललित उपाध्याय, विक्रांत नरसिंह, योगिता मदारिया,श्रेया महंत,प्रांजल सिंह राजपुत,नरेंद्र काबरा, सुमित्रा साहू, शमशीर शिवानी संतोष निषाद, हेमंत निषाद, भानुमति कोसरे,राजेश बोनिक ने जैसे मंझे हुए कलाकारो ने अपनी अदाकारी का जौहर दिखाया है।
कहानी, पटकथा व संवाद
फिल्म की कहानी सोनू ठाकुर की है। पटकथा और संवाद राज बंजारे ने किया है। साथ छायांकन में प्रमोद के नायक कैंमरे पे अपना जादू बिखेरा है।
गीत व संगीत
फिल्म में संगीत निर्देशन किया सागर बोस ने। गीतकार रैपर अंकित, देवेश अमोरा, भुनेश्वर यादव है। नित्य निर्देशन स्वर्गीय निशांत उपाध्याय, राकेश यादव संजू टांडी ने संभाला है। फिल्म के निर्माता निर्देशक ने बताया कि फिल्म नवा बिहान मिक्सिंग किया है जितेंद्रम देवांगन आलाप स्टूडियो ने एवं फि़ल्म को एडिट किया है सतीश देवांगन ने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक कल्चर के साथ साथ सुमधूर संगीत से सजी फिल्म 11 नवंबर से प्रदेश के नजदीकी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है।
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…
Connect with us:
Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI