Hemant Jain

CGFilm.in रायपुर … “मया होगे रे” के निर्माता हेमंत जैन पेशे से व्यापारी सिनेप्रेमी होने के नाते एवं सुभाष बंसल उड़ीसा के व्यवसायी ने मिल कर छत्तीसगढ़ी फिल्म के मेकिंग की परिकल्पना की इस परिकल्पना को पूरा किया एक्टर डायरेक्टर लाइन प्रोडूसर शेखर चौहान ने जो छत्तीसगढ़ी फिल्मो का जाना पहचाना नाम है

विगत 2010 से छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में विभिनय विधा में काम कर रहे है फिल्म प्रोडक्शन हाउस निर्माता निर्देशक एवं एक्टिंग के रूप में अपना परचम लहराया है शेखर बताते है की मेरे प्रोडक्शन हाउस से अब तक 3 छत्तीसगढ़ी फिल्म बेर्रा, किरिया, त्रिवेणी रिलीज़ हुई है आगामी माह 2 सितंबर को हमारी छत्तीसगढ़ी फिल्म “मया होगे रे” रिलीज़ पुरे छत्तीसगढ़ में 18 सिनेमाघरों में प्रदर्शन को तैयार है फिल्म के गाने यूट्यूब में जबरदस्त पॉपुलर हो रहे है गानो को छत्तीसगढ़ी दर्शक व सँगीत प्रेमीओ को काफी पसंद आ रहा है बहुत से युवा रील्स भी बना रहे है

फिल्म में मुख्य किरदार में प्रकाश अवस्थी, भूपेश चौहान, सोनाली सहारे, पुष्पेंद्र सिंह, योगेश अग्रवाल, सलीम अंसारी, विजय मिश्रा, लक्की रघुवंशी, श्रवण कुमार राठौर, दादू साहू, बंटी जी, पुष्पांजलि शर्मा, शिखा चितांबरे , उपासना वैष्णव, दीपाली पांडे , उर्वशी साहू , कुश पटेल का अभिनय देखते ही बनेगा …

टीप –

जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों। लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों। जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं। इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।

इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है की। वो छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए। ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले। वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…

Connect with us:

Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI