हाय पईसा

cgfilm.in छत्तीसगढ़ के जाने-माने डीओपी तोरण राजपूत भी अब फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। उन्होंने अपनी फिल्म के नाम की भी घोषणा कर दी है। जी हां, तोरण राजपूत की फिल्म का नाम है- हाय पईसा।
लंबे समय से था विचार
6 मार्च को उन्होंने अपने कलाकारों के साथ गढ़कलेवा में फिल्म की घोषणा करते हुए जानकारी दी कि लंबे समय से मन में फिल्म निर्माण का विचार था। साथ ही कहानी पर भी काम चल रहा था। लगातार फिल्मों के शूट में रहने की वजह से धीरे-धीरे इसकी कहानी लिखी गई।

मन कुरैशी, आकाश सोनी और आस्था मुख्य भूमिका में
फिल्म हाय पईसा में कलाकारों का चयन किया जा चुका है। इसमें मन कुरैशी आकाश सोनी और आस्था शर्मा मुख्य भूमिका में है। फिल्म के संवाद गिरवर दास मानिकपुरी ने लिखे हैं।
शूटिंग 25 मार्च से
तोरण राजपूत ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग 25 मार्च से प्रारंभ होगी और इसमें कॉमेडी, एक्शन, पारिवारिक ड्रामा समेत वह सब कुछ होगा जो 100% मनोरंजन प्रदान करेगा।फिल्म के डी ओ पी सिद्धार्थ होंगे, इन्होंने भी कैमरे की बारीकियां तोरण दादा से ही सीखी हैं।

Connect with us:

Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI