मार्क फिल्मस सीजी के बैनर तले एवं छॉलीवुड के सुप्रसिद्ध डायरेक्टर धर्मेन्द्र चौबे के निर्देशन में बनी शुद्ध पारिवारिक एवं कमेडी फिल्म दुल्हन पिया की आगामी 26 अगस्त को भिलाई के व्यंकटेश्वर टॉकीज एवं रायपुर श्याम टॉकीज के साथ ही पूरे छत्तीसगढ में एक साथ रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आयेगी। फिल्म की अभिनेत्री काजल सोनबेर ने अपने अनुभव व्यक्त किआ।
फिल्म की हीरोइन काजल सोनबेर ने कहा कि यह मेरी पहली फिल्म है और बहुत ही चैलेंजिंग रोल था लेकिन फिल्म के डायरेक्टर धर्मेन्द्र चौबे और इसके सीनियर कलाकारों सहित सभी ने मेरा पूरा सहयोग किया और मैं अच्छे तरीके से अपने किरदार को निभा पाई हूं जो एक यादगार किरदार है।काजल सोनबेर इसमें एक शादीशुदा पतिव्रता वाली नारी है लेकिन पति द्वार कुछ गलतफहमी के कारण घर परिवार में कलह शुरू होता है ऐसे समय में किस प्रकार परिवार को संभाला जाता है इस फिल्म में बहुत ही अच्छे ढंग से दर्शाया गया है। मेरा अनुभव है कि छग में पहली नारी प्रधान फिल्म है। कुछ साल पहले झन भूले मा बाप ला जो परिवारिक फिल्म आई थी उसके बाद फिर उसी लेबल की ये दूसरी फिल्म बहुत सालों बाद आ रही है जो दर्शकों को बहुत पंसद आयेगी।
टीप –
जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों। लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों। जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं। इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।
इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है की। वो छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए। ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले। वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…
Connect with us:
Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI