cgfilm.in 26 जनवरी को रिलीज हो रही छत्तीसगढ़ी फिल्म दूल्हा राजा शुद्ध पारिवारिक होने के साथ-साथ कॉमेडी और मनोरंजन से भरपूर होगी। इस फिल्म में जहां दुल्हा राजा यानि हीरो की भूमिका में राज वर्मा हैं। वहीं उनकी दुल्हनिया यानी हीरोईन काजल सोनबेर है। इस फिल्म की और भी खासियत है कि इसमें छॉलीवुड के मशहूर 20 स्टार एक साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते दिखेंगे। इसके अलावा छॉलीवुड की पहली सुपरहिट फिल्म मोर छइंहा भुइंया के सुपर खलनायक गिरधारी पांडे यानि मनमोहन सिंह ठाकुर करीब 12 सालों के बाद फिर से खलनायकी की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं।
फिल्म में छॉलीवुड के नामी कलाकार प्रदीप शर्मा ने जमींदार का जबर्दस्त रोल किया है। कामेडी का तड़का छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी फिल्मों के सुपर कॉमेडियन संजय महानंद, हेमलाल कौशल और शैलेन्द्र ने लगाया है। इसके अलावा इस फिल्म में और प्रमुख रोल में अंशु दास मानिकपुरी, उपासना वैष्णव, अनुराधा दुबे, क्रांति दीक्षित, सोहैल खान, मनीषा वर्मा, दिव्या नागदेवे, राखी सींग , राकेश यादव , अनुपम वर्मा, प्रकाश साहू , राजू शर्मा शामिल हैं। फिल्म की कथा, पटकथा, संवाद राज वर्मा ने लिखा है। संगीत- सुनील सोनी का है।
गीतकार सूर्यकांत तिवारी, दिलीप पटेल, चंद्रप्रकाश भारद्वाज ने लिखा है। गाना- सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, हिरेश सिन्हा, चंपा निषाद, अनुपमा मिश्रा, कंचन जोशी ने गाया है। गानों की रिकॉर्डिंग मिलन स्टूडियो कटक में हुआ है। फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के परसदा गांव में ही हुई है। फिल्म का निर्देशन राज वर्मा ने किया है। कैमरा तोरण राजपूत ने चलाया है। गानों की कोरिओग्राफी चन्दन दीप, राकेश यादव, नंदू तांडी और संजू तांडी ने किया है। एक्शन तंबी का है। फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम श्रेष्ठ स्टूडियो रायपुर में नीरज वर्मा के द्वारा किया गया है।
Connect with us:
Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI