छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय गायक और गीतकार दुकालू यादव को आज भला कौन नहीं जानता। दुकालू यादव के स्वरों के छत्तीसगढ़ में लाखों दीवानें हैं। साथ ही उनकी गीतों को लेकर लोग बेसब्री से इंतजार भी करते हैं। तो आज हम आपके पास लेकर हैं, दुकालू यादव के सुरों से और खुद उनकी लिखी ये गीत- झन आये अईसन कोराना…। आपको एक बार फिर बता दें कि दुकालू यादव ने खुद ये गीत लिखी है और सुरों से स्वयं ही सजाया है। ये अभिषेक म्युजिक वल्र्ड की प्रस्तुति है। इसका निर्माण किया है ए.पाठक ने और संगीत संयोजन सूरज महानंद का है। तो देर किस बात की कोरोना वायरस संक्रमण और रोकथाम को लेकर जरूर सुनें ये गीत…
कोरोना वायरस संक्रमण
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं सीजीफिल्म.इन लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। सीजीफिल्म.इन में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक सीजीफिल्म.इन पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही सीजीफिल्म.इन की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। सीजीफिल्म.इन से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…