डॉ.पुरुषोत्तम चंद्राकर

cgfilm.in सांसद बृजमोहन अग्रवाल के करकमलों से डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर सम्मानित हुए
रायपुर जिंदगी ना मिलेगी दोबारा सामाजिक संस्था के स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह अवसर पर कला एवं संस्कृति के संरक्षण संवर्धन में सतत सेवा देने वाले रंग मंच अभिनेता लोक गायक डॉ.पुरुषोत्तम चंद्राकर को रायपुर लोकसभा के सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल जी, रायपुर के महापौर श्रीमती मीनल चौबे जी, अध्यक्ष श्रीमती सुषमा ध्रुव तिवारी, स्नेह लता पाठक जी, समाजसेवीका श्रीमती आभा मिश्रा, के कर कमलों से सम्मानित किया गया।

डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर नगर 45 वर्षों से छत्तीसगढ़ के लोक कला संस्कृति को देश भर के विभिन्न मंचों पर बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुति देते आ रहे हैं समय-समय पर अभिनय नाट्य कला का प्रशिक्षण कार्यशाला लगाकर नवोदित कलाकारों को मंच में लाने का उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।
डॉ.पुरुषोत्तम चंद्राकर द्वारा एससीईआरटी के कक्षा 1 से आठवीं तक कला शिक्षा के स्कूली पाठ्यक्रम में छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति लोकगीत, लोक खेल, लोक कलाकार, छत्तीसगढ़ी कलेवा छत्तीसगढ़ी गाना, सुवा, करमा, ददरिया, पंडवानी, पंथी, भरथरी, भोजली, राउत नाचा, नाचा-गम्मत, छत्तीसगढ़ी तीज त्यौहार को पाठ्यक्रम में शामिल करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Connect with us:

Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI