CGFilm.in प्रणव झा के निर्देशन में बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म डार्लिंग प्यार झुकता नहीं…आज यानी 3 दिसंबर को रिलीज हुई। फिल्म में हंस झन पगली की सुपरहिट जोड़ी मन कुरैशी और अनिकृति चौहान को दर्शकों ने एक बार फिर पसंद किया है। ये फिल्म आज राजधानी के प्रभात टॉकीज में रिलीज हुई। फिल्म का आज दिनभर का शो हाउसफुल रहा।