डोली लेके आजा

cgfilm.in राजश्री म्यूजिक और महेन्द्र फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म डोली लेके आजा की पूरी टीम पिछले दिनों रायगढ़ पहुंची, जहां सभी ने रायगढ़ जिले के एक गांव में विगत 22 साल से अधिक मौनव्रत धारण किए एक ही स्थान पर बैठे मौनी बाबा से आशीर्वाद लिया। फिल्म प्रदर्शन से होने वाली कमाई में गरीब वर्गों के लिए हॉस्पिटल खोले जाने के लक्ष्य के साथ, इस फिल्म का जन-जन से मिलकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। फिल्म डोली लेके आजा फूल इंटरटेनमेंट मर्डर मिस्ट्री, हॉरर कम सस्पेंस, कॉमेडी, पारिवारिक फिल्म है।

कलाकार
किशन सेन, मंजिमा सांड्ल्यि, पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, हिंसा सहारे, उपासना वैष्णव, उर्वशी साहू, संतोष निषाद, बोचकू, सलीम अंसारी, अंजलि ठाकुर, संगीता निषाद, अर्जुन परमार, अज्जू चौहान, मक्कू माही, आर मास्टर कॉमेडी किंग।

सपोर्टिग कलाकार
छत्तीसगढ़ के मशहूर यू-ट्यूबरों में राकेश मनहर, पुष्पेंद्र मनहर, आर्या बॉस, अनुज बघेल, किशन उरांव आदि का कॉमेडी तड़का भी फिल्म में देखने को मिलेगा।

छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘डोली लेके आजा’ की टीम ने हाल ही में रायगढ़ का दौरा किया और फिल्म की सफलता की कामना के लिए प्रसिद्ध मौनी बाबा का आशीर्वाद लिया। टीम के सदस्य, जिसमें निर्माता, निर्देशक और कलाकार शामिल थे, ने रायगढ़ के ऐतिहासिक मंदिर में पूजा-अर्चना की और बाबा से आशीर्वाद लिया।

फिल्म की टीम ने मौनी बाबा के दर्शन के बाद अपने आगामी प्रोजेक्ट के लिए शुभकामनाएं प्राप्त कीं और साथ ही, फिल्म के रिलीज़ को लेकर अपनी उम्मीदों और उत्साह को भी साझा किया। टीम का कहना है कि इस आशीर्वाद से उन्हें फिल्म के सफलतापूर्वक रिलीज होने और दर्शकों द्वारा सराहे जाने की उम्मीद है।

फिल्म ‘डोली लेके आजा’ के निर्माताओं का मानना है कि इस धार्मिक यात्रा से फिल्म को सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी, जिससे फिल्म का प्रदर्शन अच्छा होगा। रायगढ़ के स्थानीय लोग भी इस यात्रा को लेकर उत्साहित थे और फिल्म के कलाकारों से मिलने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

मौनी बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद फिल्म की टीम पूरी तरह से जोश और आत्मविश्वास से भरी हुई है, और वे फिल्म की रिलीज के लिए तैयार हैं। ‘डोली लेके आजा’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली है, और इस यात्रा ने टीम के मनोबल को और भी मजबूत किया है।