सुकवा

cgfilm.in प्रोड्यूसर गजेन्द्र श्रीवास्तव एवं डायरेक्टर मनोज वर्मा की फ़िल्म ‘सुकवा’ का प्रदर्शन 10 जनवरी को पूरे छत्तीसगढ़ में होने जा रहा है। ‘सुकवा’ 2025 में मन कुरैशी एवं दीक्षा जायसवाल की जोड़ी नज़र आएगी। ‘सुकवा’ के अन्य प्रमुख कलाकार ओमी स्टाइलो, पुष्पेंद्र सिंह, विनय अंबष्ट, क्रांति दीक्षित, उपासना वैष्णव, शीतल शर्मा, संजय महानंद, पप्पू चंद्राकर, बोचकू एवं हेमलाल कौशल हैं। गीत दास मनोहर, सुनील सोनी, मनोज वर्मा, ओंकार चौहान एवं राकेश चौहान ने लिखे हैं। संगीत सुनील सोनी का है।

कैमरा- संदीप सेन, कोरियोग्राफी- चंदन दीप, वीएफएक्स- प्रवीर दास, कथा- ललित निषाद, पटकथा संवाद एवं निर्देशन- मनोज वर्मा, बेक ग्राउंड म्यूजिक- सूरज महानंद व सेमुअल खुंटिया (टुकलू), एडिटिंग- तूलेन्द्र पटेल, ऑडियोग्राफी- प्रबोध रंजन साहू, रिकॉर्डिंग इंजीनियर- नूतन सिन्हा एवं प्रमोशन- सतीश मौर्य।

रायपुर: छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध डायरेक्टर मनोज वर्मा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सुकवा’ 10 तारीख को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, और फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट्स ने भी इसके लिए जबरदस्त माहौल बना दिया है।

‘सुकवा’ एक भावनात्मक और सामाजिक विषय पर आधारित फिल्म है, जिसमें पारंपरिक छत्तीसगढ़ी संस्कृति और रिश्तों की जटिलताओं को दर्शाया गया है। फिल्म में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ क्षेत्रीय संवाद और संगीत को भी प्रमुखता दी गई है, जो दर्शकों को अपनी मिट्टी से जोड़ने में सफल हो रहे हैं। फिल्म की कहानी, निर्देशन और संवादों में छत्तीसगढ़ी जीवनशैली की खूबसूरत झलक देखने को मिलेगी।

फिल्म के निर्माता और निर्देशक मनोज वर्मा ने इस फिल्म के लिए विशेष रूप से मेहनत की है, ताकि यह केवल छत्तीसगढ़ी दर्शकों के लिए नहीं, बल्कि देशभर के दर्शकों के लिए एक उत्कृष्ट फिल्म साबित हो। वर्मा का मानना है कि ‘सुकवा’ केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज की वास्तविकता और पारिवारिक रिश्तों की अहमियत को समझाने का भी एक प्रयास है।

वहीं, फिल्म की मुख्य भूमिका में अभिनय कर रहे कलाकारों ने भी इस फिल्म के लिए अपने शानदार प्रदर्शन की तारीफ की है। फिल्म के संगीत और गीतों ने भी दर्शकों को खासी उम्मीदें दी हैं, जो फिल्म के रिलीज के बाद और भी लोकप्रिय हो सकते हैं।

‘सुकवा’ के रिलीज को लेकर निर्माता और निर्देशक दोनों ही काफी उत्साहित हैं, और उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म छत्तीसगढ़ी सिनेमा में एक नई पहचान बनाएगी।

Connect with us:

Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI