CGFilm.in | छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्देशक अनुमोद राजवैद्य ने अपना चैनल अनुमोद फिल्म्स चैनल हाल ही में लांच किया है। आपको बता दें कि अनुमोद राजवैद्य ने इंडस्ट्री को बिदाई जैसी शानदार फिल्म दी है। चैनल गणेश उत्सव में शुरू किया गया है। इसलिए लांचिंग के मौके पर भजन हमर घर म बिराजो गजानंद से शुरुवात की है ,गीत खुद अनुमोद ने लिखे हैं, संगीत संयोजन प्रदीप साठे का है।