Co-Director Anupma Manhar
Co-Director Anupma Manhar

लव दीवाना फिल्म की सह निर्देशक अनुपमा मनहर ने अपना अनुभव शेयर किया

अनुपमा मनहर अपना अनुभव बताते हुए कहती हैं की इस फिल्म में अपनी बहन जयंती को निर्देशित कर मैं बहुत खुश हूँ| इस फिल्म में मेरी बहन एक अभिनेत्री का रोल कर रही है. इस फिल्म में सभी कलाकारों ने बहुत मेहनत किया है. धुप और लोगों के भीड़ में भी हम लोगों ने एक्सन और फाईट सीन किया है. कलकारों के मेहनत को देखकर उस दिन एहसास हुआ की एक सफल फिल्म को बनाने के लिए कितना मेहनत करना पड़ता है एक बात यह भी समझ आया की एक्टिंग से ज्यादा कठिन निर्देशित करना है. अनुपमा कहती है कि फिल्म लव दीवाना हर तरह से मनोरंजन देने वाली है. खासकर युवाओं को क्योंकि युवा वर्ग दोस्ती, यारी, दीवानगी, दुश्मनी को ज्यदा पसंद करती है. दर्शक इस फिल्म के हर पहलु से अपने आप को जुदा हुआ महसूस करेंगे.

फिल्म के बारे बताते हुए अनुपमा कहती है कि यह एक फैमली मूवी है. फिल्म के सांग बहुत अच्छे हैं इसमें आपको एक्सन, ड्रामा, डांस, कॉमेडी, रोमांस सब कुछ देखने को मिलेंगे.

सह निर्देशक का अनुभव के बारे में बताते हुए अनुपमा कहती हैं कि यह मेरी पहली फिल्म है. जिसमे मैंने सह निर्देशक के तौर पर काम किया. फिल्म के निर्देशक मोहित साहू जी ने जब मुझे यह प्रस्ताव दिया तब मैंने इसे सहज स्वीकार किया. मैं मोहित सर, क्रांति दीक्षित सर और प्रवीर सर एवं सभी कलाकारों को दिल से धन्यवाद देती हूँ.

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…