CGFilm.in निर्माता-निर्देशक लेखक उदय कृष्ण, सुपरस्टार करन खान, एक्शन स्टार दिलेश साहू की छत्तीसगढ़ी फिल्म कुरुक्षेत्र-पार्ट वन 5 अगस्त को रिलीज होगा।आपको बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्ट शांतनु पाटनवर, एसोसिएट विशाल दुबे, सह निर्देशक अनुपमा मनहर, घनश्याम साहू, शशांक द्विवेदी, अनुपम, डीओपी राजन जैयसवाल, संगीतकार रवि पटेल, गीतकार ऋषभ सिंग, डांस मास्टर बाबा बघेल, मेकब विलाश राउत, स्टील वैभव, लाइन प्रोडूसर सुनील साहू, कुरुक्षेत्र टीम विक्रांत, विजय, सोमेश, साहिल, नीरज अनिल शामिल हैं। वहीं अन्य कलाकार धर्मेंद्र चौबे, कृष्णा नन्द तिवारी, गायत्री निषाद, जयंती मनहर, अनिल राज दीवान सिन्हा, आराधया सिन्हा, प्रमोद ताम्रकार, शशांक द्विवेदी, अंशुल विजेता मिश्रा और अन्य कलाकार अपनी कला का जौहर दिखाएंगे।