CGFilm.in | मंगलवार 13 अप्रैल से नवरात्रि शुरू होने जा रहा है। नवरात्रि के इस अवसर पर एक भक्तिमय गाना जय परमेश्वरी मां…रिलीज होगा। गाना के बोल पुरुषोत्तम देवांगन के हैं। संगीत रोशन वैष्णव का और गाने को अपनी आवाज दी है पुरुषोत्तम देवांगन और भीमा बंजारे ने। इस गाने के डायरेक्टर देवेंद्र देवांगन हैं। वहीं परदे पर पुरुषोत्तम, अमित, तरुण, सुशांत, ओमप्रकाश, मनीषा, दीपिका, ईशा, पूजा,,कामिनी, इशिका, रोशनी और राकेश नजर आएंगे। ये गाना Purushottam Dewangan official के YouTube channel पर रिलीज होगा। तो तैयार रहिए इस नवरात्रि के भक्तिमय गाने के लिए…
jai maa
टीप: – जैसा कि आप सब जानते हैं cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। सीजीफिल्म.इन में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक सीजीफिल्म.इन पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही सीजीफिल्म.इन की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। सीजीफिल्म.इन से आप भी जुड़ सकते हैं,
इसके साथ ही सीजीफिल्म.इन की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। सीजीफिल्म.इन से आप भी जुड़ सकते हैं,