रोमियो राजा

CGFlim.in रोमियो राजा – जोहार छत्तीसगढ़ की जबरदस्त कामयाबी के बाद देवेन्द्र जांगड़े आपके लिए लेकर आने वाले हैं रोमियो राजा। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 24 जून को पूरे प्रदेश में एक साथ रिलीज की जाएगी।

प्रेम कहानी पर आधारित
प्रेम कहानी पर आधारित रोमियो राजा पूर्णत: पारिवारिक व मनोरंजक हैं। फि़ल्म की पूरी शूटिंग रायपुर छत्तीसगढ़ के विभिन्न लॉकेशन पर की गई हैं। जिसमें छत्तीसगढ़ के खूबसूरत व मनोरम स्थलों को फिल्माया गया हैं।

सामाजिक मुद्दा व संदेश भी
इस फि़ल्म में छत्तीसगढ़ी पलायन को भी दर्शाया गया हैं।अर्थात फि़ल्म में मनोरंजन के साथ ही सामाजिक मुद्दा व संदेश भी हैं।

रोमियो राजा



फिल्म के कलाकार
इस फिल्म में छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत से देवेंद्र जांगड़े, प्रियंका परमार, अर्चना टंडन, अनिल शर्मा, क्रांति दीक्षित, कॉमेडियन बोचकु, सलीम अंसारी, किशोर मंडल, संतोष साहू, नीरज उईके, जयंती मनहर, लता राही व अन्य ने अभिनय किया हैं।

फि़ल्म के गानों को कोरियोग्राफर निशान्त उपाध्याय, नंदु तांडी ने बहुत खूबसूरती से सजाया हैं। इस फि़ल्म के सिनेमेटोग्राफर लक्ष्मण यादव हैं। जिन्होंने  निर्देशक देवेन्द्र जांगड़े की परिकल्पना को बहुत बारिकी से परदे में उतारा हैं।

इस फि़ल्म के एडीटर सुजीत सिंह, राहुल सिंह हैं।  फि़ल्म में बैकग्राउण्ड म्यूजिक जितेंद्रीयम देवांगन का हैं। ताम्बी अन्ना के कमाल का एक्शन डिजाईन किया हैं। जबकि,फिल्म के निर्माता अनिल प्रिया चौहान,निर्देशक देवेंद्र जांगड़े,एसोसिएट प्रोड्यूसर प्रिया चौहान, लेखक देवेंद्र जांगड़े, संगीतकार सूरज महानंद, गीतकार देवेन्द्र जांगड़े व गायक अनुराग शर्मा,पीआरओ युधिष्ठिर महतो हैं।

टीप

जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों। लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों। जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं। इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।

इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है की। वो छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए। ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले। वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की… Cgfilm.in

Connect with us:

Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI