CGFilm.in | जोहार छत्तीसगढ़ की जबरदस्त कामयाबी के बाद देवेन्द्र जांगड़े आपके लिए लेकर आने वाले हैं-रोमियो राजा। इस फिल्म का ट्रेलर 4 जून यानी कल शनिवार को शाम 4 बजे सामने आएगा।
आपको बता दें कि प्रेम कहानी पर आधारित रोमियो राजा पूर्णत: पारिवारिक व मनोरंजक हैं। फि़ल्म की पूरी शूटिंग रायपुर छत्तीसगढ़ के विभिन्न लॉकेशन पर की गई हैं।जिसमें छत्तीसगढ़ के खूबसूरत व मनोरम स्थलों को फिल्माया गया हैं।
इस फि़ल्म में छत्तीसगढ़ी पलायन को भी दर्शाया गया हैं।अर्थात फि़ल्म में मनोरंजन के साथ ही सामाजिक मुद्दा व संदेश भी हैं।
फिल्म के कलाकार :-
इस फिल्म में छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत से देवेंद्र जांगड़े, प्रियंका परमार, अर्चना टंडन, अनिल शर्मा, क्रांति दीक्षित, कॉमेडियन बोचकु, सलीम अंसारी, किशोर मंडल, संतोष साहू, नीरज उईके, जयंती मनहर, लता राही व अन्य ने अभिनय किया हैं। फि़ल्म के गानों को कोरियोग्राफर निशान्त उपाध्याय, नंदु तांडी ने बहुत खूबसूरती से सजाया हैं। इस फि़ल्म के सिनेमेटोग्राफर लक्ष्मण यादव हैं। जिन्होंने निर्देशक देवेन्द्र जांगड़े की परिकल्पना को बहुत बारिकी से परदे में उतारा हैं। इस फि़ल्म के एडीटर सुजीत सिंह, राहुल सिंह हैं। फि़ल्म में बैकग्राउण्ड म्यूजिक जितेंद्रीयम देवांगन का हैं। ताम्बी अन्ना के कमाल का एक्शन डिजाईन किया हैं। जबकि,फिल्म के निर्माता अनिल प्रिया चौहान,निर्देशक देवेंद्र जांगड़े,एसोसिएट प्रोड्यूसर प्रिया चौहान, लेखक देवेंद्र जांगड़े, संगीतकार सूरज महानंद, गीतकार देवेन्द्र जांगड़े व गायक अनुराग शर्मा,पीआरओ युधिष्ठिर महतो हैं।
आपको बता दें कि एवी सिने विस्टा व आर जे एंटरटेनमेंट वल्र्ड के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फि़ल्म रोमियो राजा का करमा वीडियो गीत बेनी के गजरा यूट्यूब चैनल एवीएम गाना पर पिछले दिनों ही रिलीज किया गया। जो कर्णप्रिय मधुर हैं,वहीं वीडियो भी आकर्षक हैं। गाने पर व्यूज लगातार बढ़ रहें हैं और दर्शक गाने को पसंद भी कर रहें हैं। जिस प्रकार से यूट्यूब पर लगातार व्यूज बढ़ रहें हैं, उम्मीद की जा रही हैं कि यह जबरदस्त हिट होगी और यूट्यूब पर यह धूम मचाएगी। गाने का फिल्मांकन बहुत ही सुंदर है। संगीत के साथ गायन भी अति उत्तम है।
Connect with us:
Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmIn