CGfilm.in लवन में प्रेम कीर्तन के बैनर तले निर्माता के के साहू निदेशक राजेश तिवारी की छत्तीसगढ़ी फिल्म सिंदूर की शूटिंग जोर शोर से चल रही है निर्माता के के साहू ने बताया कि लवन में प्रथम बार हो शूटिंग में दर्शकों की अच्छी खासी हुजूम उमड़ पड़ा है साहू जी ने बताया कि यह फिल्म पारिवारिक फिल्म एवं हास्य व परिवार को एक मैसेज देते हुए जाएगी मैसेज के साथ-साथ मनोरंजक फिल्म की शूटिंग में सभी कलाकारों काफी उत्साह बना हुवा है प्रदीप शर्मा.धर्मेंद्र चौबे हेमलाल उपासना वैष्णव राजेश वाघमारे लता राही रंजीत साहू रंजीत साहू से शिवरीनारायण के नायक अजय साहू एवं जागेश्वर वर्मा नायिका की भूमिका में अनीता बरेट रूपा चौधरी फिल्मी में डेब्यू कर रहे हैं फिल्म में युवराज साहू उर्फ सोनू प्रोडक्शन कंट्रोलर के रूप में दिन.रात.जोरशोर से लगे हुए है ..