“ये कैसा आया खौफ” इस सदी की महामारी बिमारी कोरोनावायरस संक्रमण को दर्शाता आम जनओं जागृति का संचार के उद्देश्य से बना । रैपर आदित्य नामपल्लीवार ने गाया है।युवा रैपर सिंगर ने स्वयं गीत लिखा है एवं खुद ही कंपोज़ भी किया है ,वहीं इस गीत में मुख्य अभिनय किये है भोजराज पटेल, ऐंजल फिल्म ने प्रेजेंट किया है। दिपक आदित्य के निर्देशन बनी। संपादन नीशु पटेल के द्वारा किया गया है। smart cinema यूट्यूब चैनल पर जल्द रिलीज होगी।
भोजराज पटेल छत्तीसगढ़ी फिल्म जोहार छत्तीगढ़ी में अपने अभिनय का जोहर दिखा चुके है बहुत जल्द आगामी प्रदर्शित होने वाली फिल्म सेल्फी बेबो अवं रोमोयो राजा फिल्म अहम् भूमिका में दिखाई देंगे …ज्ञात रहे कोरोना में आधारित चर्चित गाना हौसला बुलंद “में भी अच्छा अभिनय किया जो लोगो ने काफी पसंद किया है ..
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं सीजीफिल्म.इन लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। सीजीफिल्म.इन में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक सीजीफिल्म.इन पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही सीजीफिल्म.इन की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। सीजीफिल्म.इन से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…
इसके साथ ही सीजीफिल्म.इन की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। सीजीफिल्म.इन से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…