CGFilm.in – राजनांदगांव के प्रतिभावान युवा कलाकार प्रवीण राजन के गाए हिंदी गीत ओ दिलनशी वीडियो एल्बम अतिशीघ्र यू-ट्यूब के माध्यम से रिलीज होने वाला है। जिसमें मुख्य नायक के रूप में प्रवीण राजन व नायिका सारा भाटिया हैं। वही इसका संगीत निर्देशन सुमित थॉमस, संगीत संयोजन अर्पित सैमुअल निर्देशन व सीनेग्राफी अजहर कुरैशी तथा कैमरा संचालन योगेश का है। आज के युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर गीत का रेखांकन तथा गायक के रूप में अपने गीत को पाश्चात्य संगीत का सम्मिश्रण कर प्रवीण राजन ने अपने सुरों से सजाया है।
11 दिसंबर को रिलीज होगा कॉमेडी वीडियो ‘देखव रे झमाझम…’
हंसने और हंसाने के लिए रहें तैयार…क्योंकि 11 दिसंबर को स्वप्निल डिजिटल स्टूडियोस के यू-ट्यूब चैनल में सुबह 7.00 बजे रिलीज होने वाला है केंचु और पंचू का कॉमेडी वीडियो देखव रे झमाझम…। इस कॉमेडी वीडियो में आपको सेवक यादव, संजय महानंद, और ओंकार चौहान दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि 11 दिसंबर को रिलीज होने वाला ये पहला एपिसोड होगा।