Chandani
Chandani

CGFilm.in मुस्कान फिल्मस् के बैनरतले एक और वीडियो सांग चांदनी जल्द ही आने वाला है। इस वीडियो सांग के प्रोड्यूसर मुस्कान साहू हैं। गायक कुमारगबर, संगीत परशुराम यादव, गीत सोहन चौहान और डायरेक्टर युसूफ शेख हैं।

आने वाला है दिलेश साहू का वीडियो सांग मोर दीवानी रे…
छत्तीसगढ़ी फिल्मों के तेजी से उभरते कलाकार दिलेश साहू बहुत जल्द ही आपके सामने लेकर आने वाले हैं एक वीडियो सांग मोर दीवानी रे…ये वीडियो सांग की प्रस्तुति विश्वा प्रोडक्शन की होगी। फिलहाल इस वीडियो सांग के रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन यह बहुत जल्द आपके पास आएगा।

एक्शन स्टार दिलेश साहू की अर्जुन भ
छत्तीसगढ़ सिनेमा में एक्शन स्टार के नाम से पहचान बनाने वाले दिलेश साहू बहुत जल्द ही फिल्म अर्जुन में नजर आएंगे। साई कृष्णा फिल्म प्रोडक्शन की प्रस्तुति इस फिल्म में दिलेश दमदार रोल में नजर आएंगे। फिल्म के लेखक, निर्माता एवं निर्देशक उदय कृष्ण हैं। फिल्म के सह-निर्माता राज सोनी और विनय कृष्ण हैं। वहीं फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर कौशल उपाध्याय, सहायक निर्देशक अनुपमा मनहर, अनुपम वैष्णव, गीत ऋषभ सिंह, संगीत- डॉ. रवि पटेल, नृत्य बाबा बघेल और प्रोडक्शन मैनेजर नीरज कुमार और जग्गू माही है।

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…