CGFilm.in कलाकारों के लिए उनका शरीर की सुन्दरता ही सब कुछ होती है। उनके लिए योग दिन विशेष की चीज न होकर दिनचर्या का हिस्सा होता है। परंतु आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन हास्य अभिनेता तरुण बघेल ने योग दिवस पर रायगढ़ जिला मुख्यालय में भाग लिया। उन्होंने अपने मुड़े सिर को छुपाने के लिए गमछे का सहारा लिया। वास्तव में तरुण को पिछले दिनों मातृ शोक हुआ है इसलिए कलाकार को अपना सिर मुंडवाना पड़ा है.
उल्लेखनीय है कि तरूण बघेल की सुपर हिट फिल्में हैं मोर संग चलव, रंगोबती, बाप बड़े न भैया, सबले बड़े रुपइया, आजा नदिया के पार और फुलवा हैं। जबकि तरूण कि आने वाली फिल्में प्रेम युद्ध, पटी तो पटी नहीं तो…., घर परिवार, शहर वाली तोला बनाहूँ घरवाली हैं।