CGfilm.in जुलाई महीने के आखिरी हफ्ते में रिलीज हुई फिल्म कबड्डी देखने सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल सिनेमाहाल पहुंचे। यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ी फिल्म कबड्डी देखी। फिल्म की उन्होंने जमकर तारीफ की और अपनी ओर से निर्माता को 1 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। उन्होंने भी फिल्म की तारीफ की और कहा की ऐसी फिल्में बननी चाहिए।
नंद कुमार बघेल ने फिल्म निर्माता को अपनी ओर से 1,00000 देने की घोषणा भी की। बघेल जी की इस घोषणा से फिल्म के कलाकारों में खुशी है। महिलाओं के जीवन और उसके संघर्ष पर आधारित फीचर फिल्म कबड्डी देखने दुर्ग विधायक अरुण वोरा सहित बड़ी संख्या में लोग भी पहुंचे थे। इस दौरान साथ ही छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री उर्वशी साहू, उपासना वैष्णव, श्वेता शर्मा, तरुण सोनी समेत सिनेमा जगत के काफी लोग उपस्थित रहे।
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।
इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…
Connect with us:
Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI