अनुज शर्मा

CGFilm.in छत्तीसगढी फिल्म के सुपरस्टार और पद्मश्री अनुज शर्मा आज भाजपा में शामिल हो गए। अनुज शर्मा के साथ ही इसी साल पद्मश्री से सम्मानित हुए पंथी नर्तक डॉ. राधेश्याम बारले, रायपुर के निर्दलीय पार्षद अमर बंसल भी बीजेपी में शामिल हुए। इसके अलावा पूर्व आईएएस राज्यपाल सिंह त्यागी बीजेपी में शामिल,राजेंद्र नायक पटेल समाज के प्रमुख बीजेपी में शामिल हुए।
बीजेपी के जिला कार्यालय एकात्म परिसर में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और बीजेपी के प्रदेश अरुण साव की मौजूदगी में सैकड़ों की संख्या में राज्य के नामी हस्तीयों ने बीजेपी का दामन थामा है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में अनुज शर्मा सबसे बड़े कलाकार हैं। छत्तीसगढ़ के कई बड़े फिल्मों में लीड रोल में अनुज शर्मा काम कर चुके है।  अनुज शर्मा का जन्म बलौदाबाजार जिले के भाटापारा में हुआ है। अनुज शर्मा ने कई बड़ी हिट फिल्में दिए है. इसके लिए उनको ढेर सारे अवार्ड मिल चुके है. इसमें सबसे बड़ा अवार्ड पद्मश्री भी शामिल है। वे पहली फिल्म मोर छैया भुइया फिल्म में पर्दे में आए थे। इसके बाद एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में दी।

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।

इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…

Connect with us:

Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI