CGFilm – रंगों के त्यौहार होली को अब कुछ ही दिन शेष हैं। लिहाजा, हर तरफ होली की खुमारी चढऩे लगी है, और इस खुमारी की शुरूआत छत्तीसगढ़ में फिल्म इंडस्ट्री व छॉलीवुड परिवार ने कर दी है। जी हां, आज यानी 6 मार्च, शुक्रवार को होली की धूम मचाने डॉ. अजय सहाय के फिल्म सिटी में छत्तीसगढ़ी कलाकारों ने जमकर होली मनाई। आपको बता दें कि रंगों के इस त्यौहार का आयोजन स्मार्ट सिनेमा पत्रिका की ओर से किया गया था।
होली मिलन कार्यक्रम होली के रंग, छॉलीवड के संग के आयोजिक पीएलएन लकी ने बताया कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा इंडस्ट्री से जुड़े लोग एक साथ मिलकर होली की शुभकामनाएं एक-दूसरे को दे सके, इसलिए इस होली मिलन समारोह का आयोजन जोरा स्थित डॉ. अजय सहाय फिल्म सिटी में बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया है, जिसमें सभी गाने-बजाने, नाचे-गाने के साथ रंगों के त्यौहार होली मना रहे हैं।
वैसे आपको बता दें कि होली की धूम मचाने डॉ. अजय सहाय के फिल्म सिटी में होली मिलन समारोह में शिरकत करने छॉलीवुड के कई अभिनेता, अभिनेत्रियों समेत फिल्म से जुड़े अन्य कलाकार भी पहुंचे थे। वहीं निर्माता-निर्देशकों ने भी होली मिलन कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
होली मिलन कार्यक्रम में चांदनी पारख, अजय त्रिपाठी, सतीश जैन, संतोष जैन, लक्की रंगसाही, मनोज वर्मा, क्षमानिधि मिश्रा, राजेश अवस्थी, पुष्पेन्द्र सिंह, डॉ. अजय सहाय, क्रांति दीक्षित, अजाज वारसी, दिलेश साहू, रवि साहू, अनुपम वर्मा, उर्वशी साहू, राज साहू, सूरज साहू, भूपेंद्र चंदनिया, फिल्म पीआरओ दिलीप नामपल्लीवार, जैसे दिग्गज कलाकार भी शामिल हुए। होली मिलन कार्यक्रम की शुरूआत दोपहर से ही शुरू हो गई थी, जो देर शाम तक जारी रही।
इसके साथ ही छॉलीवुड से जुड़े सभी कलाकारों ने छत्तीसगढ़वासियों और दर्शकों को होली की शुभकामनाएं भी दी हैं।