CGFilm – तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर इन दिनों पूरा विश्व और भारत भी सतर्कता बरत रहा है। इसी कड़ी में रविवार 22 मार्च, 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनता कर्फ्यू को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला है। वहीं प्रधानमंत्री ने ट्वीट के जरिए इसे गंभीरता से लेने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना में लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं। वहीं सीएम बघेल ने पीएम मोदी के ट्वीट को किया रीट्वीट कर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है।
वहीं छत्तीसगढ़ फिल्म के कलाकारों ने भी एक दिन के जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए आम लोगों का आभार जताया है। साथ ही लोगों से अपील की है कि वो 31 मार्च तक लॉकडाउन का पालन करें और अपने घरों में रहें। छत्तीसगढ़ फिल्म कलाकारों अशोक मालू, गरिमा दिवाकर, स्वर्णा दिवाकर, उर्वशी साहू, उपासना वैष्णव, सलीम खान, दिलीप षडंगी, मोना सेन, अनुराग शर्मा सहित कई अन्य कलाकारों ने आम लोगों से अपील की है कि वे लॉकडाउन का पालन अवश्य करें। खुद भी सुरक्षित रहें और औरों को भी सुरक्षित रखें। इसके साथ ही इन सभी कलाकारों ने एक दिन के जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए सभी लोगों का आभार भी जताया है।
देखें वीडियो…