CGFilm – छत्तीसगढ़ में बनाने वाली पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म सेल्फी बेबो अभी से काफी चर्चा में है। हाल ही में फिल्म की बहुत ही खूबसूरत रोमांटिक सॉन्ग की शूटिंग की गई। चर्चा का विषय यह भी है कि इसी गाने के साथ ही जिला जांजगीर चांपा की दिशा ने छालीवुड में धमाकेदार एंट्री मारी है। फिल्म के नायक और लेखक रोशन श्रीवास एवं आशीष के का कहना है, कि अगर ढूंढा जाए तो छत्तीसगढ़ में भी लद्दाख जैसे लोकेशन मौजूद हैं। आपको बता दें कि निर्माता और निर्देशक फिल्म के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं चाहते और लोकेशन को ढूंढने में टीम ने बहुत मेहनत की है, सेल्फी बेबो में छत्तीसगढ़ की बहुत सारे छुपे हुए लोकेशन देखने को मिलेंगे और पर्यटन को भी काफी बढ़ावा मिलेगा।
सेल्फी बेबो का रोमांटिक सॉन्ग शक्ति की बहुत ही खूबसूरत लोकेशन में शूट किया गया। गाने की कोरियोग्राफी नंदू टांडी एनटीआर ने की, निर्देशक दीपक आदित्य और लेखक व अभिनेता आशीष के. का कहना है कि टीम बहुत ही जल्द फिल्म के सीन्स को फिल्माने की तैयारी में है। निर्देशक का कहना है कि रोशन और दिशा की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आएगी मजे की बात यह है कि कोरियोग्राफर नंदू टांडी के जन्मदिन पर रोमांटिक सॉन्ग की शूटिंग की गयी और पूरी टीम ने उनका जन्मदिन सेट पर ही केक काटकर धूमधाम से मनाया।