Zindagi
Zindagi


एक और छत्तीसगढ़ी गीत जिंदगी (सीजी लव एंथम) रिलीज हो चुका है। बेहतरीन लय और अदाकारी से सजा ये छत्तीसगढ़ी गाना आपको जरूर पसंद आएगा। तो जरूर देखिए ये वीडियो सांग… वैसे आपको बता दें कि अभी कोरोना संक्रमण के चलते कई बड़े बैनर की फिल्मों का निर्माण और प्रदर्शन दोनों पर विराम लगा हुआ है। लेकिन इस बीच जरूर एक से बढ़कर एक वीडियो सांग सामने आए हैं, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस भी मिला है।

इसी कड़ी में एक और छत्तीसगढ़ी गाना बंशी के धुन हाल ही में रिलीज हुई। इस वीडियो सांग को अपनी आवाज दी है रोम साहू और चंपा निषाद ने। संगीत सूरज महानंद और गीतकार देव वर्मा हैं। इस गाने में आपको एसएसडी चंद्राकर और वंदना दिखाई देंगे। इसके निर्देशक देव पाल. फनेन्द्र हैं।
वहीं केशरवानी फिल्म प्रोडक्शन एवं बीकेएस ग्रुप की प्रस्तुति छत्तीसगढ़ी रोमांटिक गीत मितवा आजा ना भी पिछले दिनों रिलीज हुई। इसके कलाकार तीन ठन भोकवा फेम भीखम साव और मॉडल एवं एलबम स्टार संजना सोनी हैं। निर्माता एवं निर्देशक शिवनरेश केशरवानी, क्रिएटिव डारेक्टर रतन कुमार, कोरियोग्राफर संग्राम नायक, गीत रोशन वैष्णव, जगमोहन यादव, संगीत एवं गायक रोशन वैष्णव, गायिका श्रद्धा मण्डल, डीआई दरश विश्वकर्मा, कैमरा टीम गोलू, विक्रांत हैं। यह गीत यू-ट्यूब चैनल एसआरके म्युजिक चैनल पर रिलीज हुआ है।

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं सीजीफिल्म.इन लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। सीजीफिल्म.इन में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक सीजीफिल्म.इन पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही सीजीफिल्म.इन की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। सीजीफिल्म.इन से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…