दीवाना सॉन्ग की अपार सफलता के बाद एक बार फिर दिशार्थ फिल्म प्रोडक्शन की बैनर तले एक नया एल्बम प्रस्तुत करने जा रहे हैं मया जो 03 जुलाई को रिलीज होने जा रही हैं यह एक प्रेम कहानी पर बनी हैं जो एक गांव के लड़का लड़की पर आधारित है जिसकी कहानी लड़की एवं लड़का एक दूसरे से प्रेम करते हैं लेकिन किसी कारणवश उन्हें अलग होना पड़ता है वह एक दूसरे को समझते हुए बिना एक दूसरे को हानि पहुंचा कैसे जिया जाता है इसका एक अच्छा उदाहरण इस गाने में के द्वारा दिखाया गया है उम्मीद है नई पीढ़ी गाने के भाव को समझे है और अपनी जिंदगी में अमल करें
जब हमारे चैनल के द्वारा उनसे खास बात हुई तो उन्होंने बताया कि इस गीत के लिरिक्स सूर्या समुद्र गायक राजनकर एवं शारदा नाथ है म्यूजिक कंपोजर सूर्य समुद्र एवं म्यूजिक डायरेक्टर मोहम्मद सिराज जी पूरे टीम की कड़ी मेहनत से ही इस गाने को तैयार किया गया है गाने को तैयार किया गया है गाने में बतोर मुख्य कलाकार मुकेश कुमार धमतरी निवासी एवं कोमल बिलासपुर निवासी हैं गाने का निर्देशन जिया कुमार कोरियोग्राफर चंदनदीप सिनेमा फोटोग्राफर राजू देवदास वीडियो एडिटर अशोक हियल है मया इस गाने के प्रोड्यूसर तूशांत ऑनार ऑफ दिशार्थ प्रोडक्शन ने बताया कि इस गाने को एक प्रेरणादायक कहानी में फिल्माया गया है इस गाने में सच्चे प्रेम त्याग को दिखाया गया है
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं सीजीफिल्म.इन लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। सीजीफिल्म.इन में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक सीजीफिल्म.इन पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही सीजीफिल्म.इन की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। सीजीफिल्म.इन से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…