ये तो सच है कि दुनिया में मां बाप के प्यार से बढ़कर कोई दूसरी चीज नहीं है, लेकिन फिर भी जब बच्चे धीरे-धीरे बड़े होते जाते हैं, तो वो ऐसी ऐसी जिद कर बैठते हैं, कि ना चाहते भी मां बाप उसे पूरा करने कोई कोर कसर नहीं छोड़ते। लेकिन मां बाप की इच्छा के विरूद्ध कार्य करने के बाद बच्चे जब ठोकर खाते हैं तो अंतत: मां बाप ही सहारा बनते हैं, कुछ ऐसा ही है मां बाप के मया V/S मयारू के मया शार्ट मूवी की कहानी…
इस मूवी को आप पूरा देखेंगे तो जरूर ये आपका मन मोह लेगी। लेकिन हम सिर्फ यहां इतनी की कहानी बताते हैं कि एक लड़का अपने गर्लफ्रेंड को खुश करने मां बाप से मोटर साइकिल की डिमांड करता है। लिहाजा पिता जैसे-जैसे कर उसके लिए सेकेंडहैंड मोटरसाइकिल खरीदने लायक पैसे की व्यवस्था कर देता है। लेकिन गाड़ी आते ही लड़का अपने मां-बाप की इच्छा को पूरी ना करे अपनी प्रेमिका को घूमाने ले जाता है। उसके बाद शुरू होती है मोटरसाइकिल की असली कहानी… तो देखना ना भूलें ये शार्ट मूवी…
इस शार्ट मूवी की खासियत है कि यह आपको बोर होने नहीं देगी। फिल्मांकन और संवाद आपको हंसाते ही रहेंगे। वहीं फिल्म में अजय साहू, चंचल महंत, सतीश साव और लता राही ने बेहतरीन अभिनय किया है। आपको बता दें कि सतीश साव इससे पहले छत्तीसगढ़ी मूवी तैं मोर लव स्टोरी में अभिनय किया है।
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं सीजीफिल्म.इन लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। सीजीफिल्म.इन में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक सीजीफिल्म.इन पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही सीजीफिल्म.इन की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। सीजीफिल्म.इन से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…