CGFilm – छत्तीसगढ़ी फिल्म मिस्टर चंदनिया जल्द ही आपके समक्ष आएगी। इस फिल्म का निर्माण ईरा फिल्म्स ने किया। और इसके निर्देशक संतोष जैन हैं। इस फिल्म का इकरार नामा एन. माही फिल्म्स प्रोडक्शन के साथ हुआ है। तो तैयार रहिए मिस्टर चंदनिया के लिए…
छत्तीसगढ़ की पहली वेब सीरिज दि सेनेटाइजर… जल्द ही
मनोरंजन के लगातार बदलते स्वरूप ने वेब सीरिज के बतौर एक और रूप लिया है, जिसे भी दर्शकों का भरपूर रिस्पांस मिल रहा है। इसके साथ ही बॉलीवुड में एक के बाद एक कई वेबसीरिज सामने आते जाते रहे हैं, जिसमें नामचीन अभिनेता भी शामिल हो रहे हैं। वहीं छॉलीवुड भी अब वेबसीरिज की ओर कदम बढ़ाने जा रहा है। खबर है कि एन माही फि़ल्म प्रोडक्शन के बैनर तले जल्द ही एक वेबसीरिज का निर्माण होने जा रहा है। इसका नाम है- दि सेनेटाइजर है। मोहित साहू की प्रस्तुति इस वेबसीरिज के निर्देशक अनुपम भार्गव और फिल्म प्रमोटर निक्कू श्रीवास हैं।
जल्द ही आएगा लव के चक्कलस वेबसीरिज…
मनोरंजन की दुनिया में नित नए आयाम सामने आ रहे हैं। फिल्मों के बाद जिस तेजी से इंटरनेट का प्रचलन बढ़ा है, उसी तेजी से इसमें मनोरंजन की सुविधाएं भी लगातार मिलती आ रही है। अब इंटरनेट में वेबसीरिज का जमाना है, जिसमें कई स्टार भी शामिल होते हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं छत्तीसगढ़ी वेबसीरिज के बारे में। जल्द ही आपको छत्तीसगढ़ी वेब सीरिज भी देखने को मिलेगी। सबसे पहले छत्तीसगढ़ी वेब सीरिज होगी लव के चक्कलस।
अपकमींग स्टार लक्षित झांझी ने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर छत्तीसगढ़ी सिनेमा में अपना कैरियर स्टार्ट कर दिया है और इस वेब सीरीज में लीड हीरो के रूप में नजर आएंगे। जिसका नाम है लव के चक्कलस। इसके निर्देशक कौशल उपाध्याय और लेखक अंशुल अवस्थी हैं। आप को बता दे की लक्षित ने सिनेमा की विधिवत शिक्षा साऊथ सुपर स्टार नागार्जुन साहब के इंटरनेशनल स्कूल हैदराबाद से ली है। लव के चक्कलस इनकी पहली छत्तीसगढ़ी वेब सीरीज है। खबर आ रही है कि इसमें लक्षित के अपोजिट जागृति सिन्हा है। बेहतरीन कलाकारों की टोली में अंशुल अवस्थी, अनुदया, लिजेंड रजनीश झाँजी, अनिल शर्मा, कौशल कुमार उपाध्याय, अमित शर्मा, निखिल है। साथ ही डीओपी रजत सिंह राजपूत हैं। मेकअप रूपा देब का व लाईट खेत्रो दादा संभाल रहे हैं। ये वेब सीरीज दर्शको को काफी पसंद आएगी और बताया जा रहा है कि पहली बार पिता पुत्र दोनों साथ में इस वेब सीरीज में काम कर रहे है।