Miss u mor sweet hart

रायपुर।  पीवीबी फिल्म्स ,निर्माता पुलकित नान्जियानी और ऋतिक अमरानी,की प्रस्तुति मिस यु मोर स्वीट हार्ट  शेखर चौहान,जॉनसन अरुण, द्वारा निर्देशित फिल्म 29 दिसंबर को प्रदेश  के अधिकतम सिनेमाघरो में प्रदर्शित हेतु तैयार है। निर्माताओं ने आगे बताया कि फिल्म की कथा, पटकथा और डायलॉग जॉनसन अरुण ने लिखा है  फिल्म का संगीत अमित प्रधान,ने दिया है  गीतों में स्वर दिया है शुभम साहू, सुनील सोनी, मोनिका वर्मा, मुनमुन चक्रवर्ती, ने वेशभूषा – विलास रॉउत, कास्ट्यूम रज्जू आर्ट राधे द्वारा किया गया है। फिल्म में नायक की भूमिका में भूपेश चौहान और नायिका की भूमिका में इशिका यादव नजर आएँगी ।

फिल्म मिस यु मोर स्वीट हार्ट के अहम् किरदारों में छत्तीसगढ़ के नामीग्रामी कलाकार- पुष्पेन्द्र सिंह, योगेश अग्रवाल, लक्की रघुवंशी, क्रांति दीक्षित, सरला सेन, नकुल महलवार, विजय मिश्रा, संगीता निषाद, राजू पाण्डेय, राजू नगरची, सुभाषनी जॉर्ज, जूनियर शाहरुख़ खान (मुम्बई) ,किशलाल, हेमंत निषाद, स्वीटी साहू, रानू आदि नजर आयेंगे। फिल्म 29 दिसंबर 2023 को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में रिलीज हो रही है।फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर – लक्की रंगसाही एवं शेखर चौहान है।

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…

Connect with us:
Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
YouTube: http://bit.ly/CGFilmI