cgfilm.in प्यार के खूबसूरत अहसास से भींगी एक और छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘मया के पाती’ 21 मार्च को रिलीज होने जा रही है। छत्तीसगढ़ के मल्टीप्लेक्स से लेकर करीब 35 सिंगल स्क्रीन पर रीलिज होने वाली इस फिल्म में प्यार को अलग अंदाज में दर्शकों के सामने रखा गया है। छत्तीसगढ़ के खूबसूरत लोकेशन इस फिल्म की जान हैं। इसे लेकर फिल्म के मेकर से लेकर स्टार कास्ट भी काफी उम्मीद जता रहे हैं।
रायपुर के प्रेस क्लब में इस फिल्म का ट्रेलर पिछले दिनों जारी किया गया। खूबसूरत संवाद, प्यार के जज्बात और कॉमेडी के पुट को देखकर लगता है फिल्म काफी मनोरंजक और साफ सुथरी है, जिसे परिवार के साथ देखा जा सकता है। ट्रेलर रीलिज के मौके पर फिल्म के डायरेक्टर जे नूतन पंकज के अलावा, हीरो भूपेश लिलहार, किशन सेन और हीरोइन काजल सोनबर, श्रुति सिंह मौजूद रहीं।
डायरेक्टर जे नूतन पंकज ने बताया कि, इस फिल्म के जरिए युवाओं के लिए एक मैसेज भी है कि प्यार जीना सिखाता है और प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं, बल्कि दूर होकर भी उसे खुशी देने का भी नाम हैं। फिल्म में कैमरा टीम ने शानदार काम किया है। सात गाने भी हैं, जो बेहद खूबसूरत और दिल को छू लेने वाले हैं। फिल्म के लीड रोल करने वाले कलाकार भी इस फिल्म की सफलता को लेकर काफी उम्मीद जता रहे हैं।
Connect with us:
Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI