cgfilm.in एक और छत्तीसगढ़ी फिल्म लगन 2 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फिल्म में राज रावते, योगिता मढरिया और रश्मि देवांगन मुख्य भूमिकाओं में होंगे। बताया जा रहा है कि यह फिल्म पारिवारिक ताने-बाने से बंधी है, जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। इस फिल्म का इन दिनों सभी कलाकार अपने-अपने स्तर पर प्रचार में जुटे हुए हैं। फिल्म का ट्रेलर भी जल्द ही आएगा। फिल्म के वितरक अमन पिक्चर्स के अलक राय हैं।