CGFilm.in – आज से 56 साल पहले पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म कही देबे संदेश मनु नायक जी के निर्देशन में बनी थी। इस फिल्म ने बहुत सुर्खियां बटोरी थी और पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म का इतिहास भी इसी के नाम है। ये फिल्म समाज में व्याप्त कुरीतियों को लेकर बनाई गई थी, जिसे काफी लोकप्रियता भी मिली। वहीं अब इस फिल्म का पार्ट-2 बनाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। इस बार इस फिल्म का निर्देशन जोहार छत्तीसगढ़ का निर्देशन करने वाले युवा डायरेक्टर देवेन्द्र जांगड़़े करेंगे। इस फिल्म का मुहूर्त शॉट आज राजधानी के निजी होटल में हुआ। इस अवसर पर देवेन्द्र जांगड़े ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि 1965 में बनी फिल्म कही देबे संदेश को नए अंदाज में दर्शकों के बीच प्रस्तुत किया जाएगा। फिल्म का नया अंदाज युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत साबित होगा। क्योंकि वर्तमान समय में युवा पढ़ाई के बाद रोजगार की तलाश में शहर की ओर रुख करते हैं। ऐसी परिस्थिति में गांव को आत्म निर्भर बनाना तो दूरे अपनी संस्कृति को भी नहीं बचा पाते हैं। साथ ही इस फिल्म में लागों को महिला सशक्तीकरण संबंधी मुद्दे भी नजर आएगा।
पत्रकार वार्ता में निर्देशक देवेन्द्र जांगड़े, निर्माता संजय भगत, छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष अजय यादव व कही देबे संदेश के निर्माता- निर्देशक मनु नायक जी उपस्थित थे। इस फिल्म के प्रचार की जिम्मेदारी दिलीप नामपल्लीवार को सौंपा गई है।