cgfilm.in छत्तीसगढ़ी फिल्म का तैं मोला मोहनी मार दिये रे 2 जनवरी को रिलीज होने वाली है. ये नए साल यानी 2026 में रिलीज होने वाली पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म होगी। बताया जा रहा ये फिल्म लव, एक्शन, रोमांस, कॉमेडी ड्रामा से भरी फुल हॉरर फिल्म है.
इससे पहले सस्पेंस और कॉमेडी से भरपूर छत्तीसगढ़ी फिल्म “ओह तेरी”, 19 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. अभिनय से निर्देशन के क्षेत्र में उतरी अभिनेत्री एल्सा घोष की ये पहली फिल्म है। फिल्म के ट्रेलर में कश्मीर की हसीन वादियों की झलक है तो वहीं अभिनेत्री AK-47 पकड़े दिखाई देती है, जो काफी रोमांच पैदा करता है। फिल्म के कलाकारों ने मीडिया से बात करते हुए
बताया कि इस फिल्म में भरपूर कॉमेडी और सस्पेंस है।
इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में एल्सा घोष, रजनीश झांझी, प्रदीप शर्मा, स्पिता भट्टाचार्य, उपासना वैष्णव, नवीन देशमुख, रोशन विरवानी, और आई रॉक ने अभिनय किया है।
फिल्म के निर्माता अजय सिंह राजपूत और रोशन विरवानी है, फिल्म कोलकाता और छत्तीसगढ़ के कलाकारों के साथ मिलकर बनाई गई है। इस फिल्म में उच्च तकनीक का कैमरा इस्तेमाल किया गया है जिसके कारण इसकी क्वालिटी लाजवाब नजर आती है।
फिल्म के गाने भी जबरदस्त है, फिल्म की कहानी को लेकर कलाकारों ने बताया कि इस फिल्म में अभिनेत्री एल्सा घोष ने एक बंजारन का किरदार निभाया है जिस पर एक फिल्म प्रोड्यूसर की नजर पड़ती है और वह उसे हीरोइन बनना चाहता है। इस पूरी उठापटक में हंसी मजाक से भरपूर कहानी तो चलती ही है साथ ही एक सस्पेंस भी बना रहता है।
