झिटकू मिटकी

cgfilm.in रायपुर: छत्तीसगढ़ी सिनेमा की बहुचर्चित फिल्म “झिटकू मिटकी” 7 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म छत्तीसगढ़ी दर्शकों के बीच काफी चर्चित रही है और इसे लेकर उत्साह चरम पर है। फिल्म का निर्देशन किया है प्रदीप चौबे ने और इसमें मुख्य भूमिका में स्थानीय अभिनेता-अभिनेत्रियों ने शानदार अभिनय किया है।

“झिटकू मिटकी” की कहानी एक गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो पारिवारिक रिश्तों, समाजिक मुद्दों और छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की सुंदरता को दर्शाती है। फिल्म का संगीत भी बहुत आकर्षक है, जिसे दर्शकों ने पहले ही सराहा है। इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें छत्तीसगढ़ी लोक जीवन और संस्कृति को खूबसूरती से चित्रित किया गया है, जो स्थानीय दर्शकों से जुड़ने में मदद करेगा।

फिल्म के निर्माता और कलाकारों ने भी फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी है। खासतौर पर फिल्म के गीत, संवाद और छत्तीसगढ़ी बोली ने फिल्म को और भी खास बना दिया है। फिल्म में दर्शकों को एक ताजगी और स्थानीय पहचान का अहसास होगा, जो छत्तीसगढ़ी सिनेमा को और भी बढ़ावा देगा।

“झिटकू मिटकी” की रिलीज के साथ ही छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को एक और मील का पत्थर मिलने की संभावना है। फिल्म के निर्माता आशा जताते हैं कि यह फिल्म छत्तीसगढ़ी सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी और दर्शकों का दिल जीतेगी।

बस्तर की अमर प्रेम कहानी पर आधारित छत्तीसगढ़ी फिल्म झिटकू मिटकी आगामी 7 फरवरी को संपूर्ण छत्तीसगढ़ में रिलीज होगी। इसके गीत इन दिनों यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर भी 25 जनवरी को रिलीज हुआ, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

यह सत्य घटना पर आधारित फिल्म है। छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल में यूं तो कई कहानियां विद्यमान है लेकिन निर्देशक राजा खान ने एक ऐसी प्रेम कहानी को चुना जो सिर्फ छत्तीसगढ़ी नहीं वरन संपूर्ण देश में विख्यात है। इस कहानी को हूबहू दर्शाया भी गया है। अभिनेत्री लवली अहमद और अभिनेता लाल जी कोर्राम द्वारा अभिनीत इस फिल्म में अन्य सात भाइयों के अलावा ढेर सारे कलाकारों ने जबर्दस्त अभिनय किया है।

Connect with us:

Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI