ishq ma risk he

CGFilm.in फिल्म लायरा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। गुरुवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, फिल्म के निर्माता लक्ष्मीप्रकाश जायसवाल और निर्देशक अलेख चौधरी ने कहा कि “इश्क मा रिस्क हे” एक रोमांटिक ,पारिवारिक ड्रामा मसाला फिल्म है और उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग दो साल पहले पूरी हो गई थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण फिल्म रिलीज नहीं हो सकी।

इश्क मा रिस्क हे

रायपुर शहर में फिल्म प्रभात टॉकीज और कलर्स मॉल में रिलीज होगी।
फिल्म में अभिनेता मन कुरैशी और अनिकृति चौहान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में बॉलीवुड छालीवुड दबंग प्रख्यात अभिनेता सँजय बत्रा की पूरी फिल्म अलग किरदार में दिखाई देंगे साथ में क्रांति दीक्षित नकारात्मक भूमिका में नजर आएंगे। उपासना वैष्णव, रंजनीश झाझी, हेमलाल कौशल, निशांत उपाध्याय, पुष्पांजलि शर्मा, उषा विश्वकर्मा, संगीता निषाद, हेमा शुक्ला और अन्य कलाकारों ने भी फिल्म में अभिनय किया है। रवींद्र सिंह टुटेजा, उमाशंकर गुप्ता और अशोक सिंह फिल्म के सह-निर्माता हैं। फिल्म के सह-निर्देशक सलीम अंसारी हैं। विजय सिंह गीतकार हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिनेता मान कुरैशी, अनिकृति चौहान, रंजनीश झाझी, उपासना वैष्णव, क्रांति दीक्षित और अन्य मौजूद थे। रायपुर में प्रभात सिनेमा के साथ दुर्ग धमतरी रायगढ़ कोरबा बालोद जांजगीर चंपा भाटापारा बिलासपुर सिंगल सिनेमा के साथ मल्टीप्लेक्स में भी लगेगी …

टीप:- 

जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।

कोशिश :

इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की… Cgfilm.in

Connect with us:
Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmIn