joharcg.com एक और छत्तीसगढ़ी फिल्म हाय पईसा कल यानी 5 दिसंबर को रिलीज को तैयार है। यह फिल्म छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म में आपको मन कुरैशी, आकाश सोनी नजर आने वाले हैं। फिल्म के बारे में बताया जा रहा है कि यह फिल्म कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर होगी।
फिल्म के प्रस्तुतकर्ता- अष्टविनायक और एच.डी वल्र्ड सिनेमा 36 प्रोडक्शन, निर्माता तोरण राजपूत, सह निर्माता, ऐश्वर्या बंजारे, कहानी और निर्देशण तोरण राजपूत, सहायक डायरेक्टर-अनवर अल्ली, गोविंदा, वीर, ऐश्वर्या हैं।
कलाकार
मन कुरैशी, आकाश सोनी, आस्था शर्मा, रेशमा जैन, पुष्पेंद्र सिंह, हेमलाल कौशल, शैलेंद्र भट्ट, हेमंत निषाद, राजू यादव, दीवाना पटेल, उपासना वैष्णव, आलोक मिश्रा, संजय महानंद, मनमोहन ठाकुर, घनश्याम वर्मा, रोहित चंदेल, छोटेलाल साहू, अजय सहाय, लीना ठाकुर, सरला सेन, सलीम अंसारी, अनुजा वर्मा, शिशिर तिवारी, प्रिया मिश्रा, आलेख चौधरी लेखराम, अर्जुन परमार। गीत- मिनेश साहू, संगीत- हितेंद्र वर्मा, कोरियोग्राफर- संजू तांडी का है।
Connect with us:
Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI
