CGfilm .in छत्तीसगढ़ी फिल्म दूल्हा राजा 26 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म अरण्य सिनेमा के बैनर तले बनाई गई है। फिल्म के गाना को एसआरके म्यूजिक छत्तीसगढ़ में रिलीज की गई है। फिल्म के निर्माता एवं अभिनेता राज वर्मा है।इस फिल्म के मुख्य पात्र हैं राज वर्मा और काजल सोनबेर है । साथ ही इस फिल्म में मनमोहन सिंह ठाकुर, अंशु दास मानिकपुरी,संजय महानंद,
हेमलाल कौशल, शैलेंद्र भट्ट ,प्रदीप शर्मा, उपासना वैष्णव,अनुराधा दुबे,क्रांति दीक्षित, सोहेल खान, मनीषा वर्मा,दिव्या नागदेव,राखी सिंह ,राकेश यादव, सलीम अंसारी, रवि शर्मा घनश्याम वर्मा,शमशीर, शिवानी,प्रकाश साहू, राजू शर्मा ,शामिल है। इस फिल्म दूल्हा राजा की कथा एवं पटकथा संवाद राज वर्मा ने लिखा है ।संगीत सुनील सोनी का है। गीतकार सूर्यकांत तिवारी ,दिलीप पटेल, चंद्र प्रकाश भारद्वाज है। जिन्हे आवाज दिए हैं, सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, हिरेश सिन्हा, चंपा निषाद, अनुपम मिश्रा, कंचन जोशी ने। रिकॉर्डिंग मिलन स्टूडियो कटक में हुआ है। फिल्म के निर्देशन राज वर्मा ने किया है।
कैमरा तोरण राजपूत ने चलाया है।गानों की कोरियोग्राफी चंदनदीप, संजू टांडी और राकेश यादव ने किया है।एक्शन तांबी का है ।मेकअप कांता नायक ने किया है।इस फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर संतोष नारायण गुप्ता एवं असिस्टेंट डायरेक्टर सुमंत यादव ,गोविंद यादव ,फिरोज रंजन है। प्रोडक्शन मैनेजर धनराज साहू है , आर्ट डायरेक्टर अश्वनी , कॉस्टयूम जीवन निषाद है ।फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम श्रेष्ठ स्टूडियो रायपुर में नीरज वर्मा द्वारा किया गया है।
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…
Connect with us:
Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
YouTube: http://bit.ly/CGFilmI