डोली लेके आजा

cgfilm.in छत्तीसगढ़ी सिनेमा के दर्शकों के लिए एक खुशी की खबर है। छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘डोली लेके आजा’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। यह फिल्म एक दिलचस्प कहानी और रोमांचक संवादों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है।

‘डोली लेके आजा’ एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है, जो छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि और पारंपरिक जीवन को दर्शाती है। फिल्म में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ प्रसिद्ध अभिनेता भी नजर आएंगे, जिन्होंने फिल्म में अपनी दमदार अभिनय से चार चांद लगाए हैं।

फिल्म के निर्माता और निर्देशक ने इस फिल्म में छत्तीसगढ़ी संस्कृति को पूरी तरह से उजागर करने की कोशिश की है। इसके अलावा, फिल्म में खूबसूरत संगीत और शानदार कैमरा कार्य भी दर्शकों को आकर्षित करेगा।

‘डोली लेके आजा’ के रिलीज के साथ छत्तीसगढ़ी सिनेमा को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह है और यह सिनेमाघरों में एक नई शुरुआत कर सकती है।

आखिरकार, 17 जनवरी को छत्तीसगढ़ी फिल्म प्रेमियों को एक बेहतरीन फिल्म का तोहफा मिलने जा रहा है, और फिल्म के निर्माण से जुड़ी टीम भी इसे लेकर काफी उत्साहित है।

राजश्री म्यूजिक और महेन्द्र फिल्मस प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म डोली लेके शुक्रवार आज 17 जनवरी को प्रदर्शित होगी। बताया जा रहा है कि ये फिल्म प्रदेश के 26 सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होने वाली है।

फिल्म के निर्माता महेन्द्र महेश्वर, लेखक-निर्देशक, सहनिर्माता अरविन्द कुर्रे हैं। मुख्य किरदारों में किशन सेन, अपोजिट मंजिमा शांडिल्य शामिल हैं। फिल्म के अभिनेता किशन सेन, अभिनेत्री मंजिमा शांडिल्य ने कहा कि फिल्म का आकर्षण मनोरंजन और अनोखे गीत-संगीत, बेहतर लुक्स होते हैं, परन्तु यह पहली फिल्म है जिसमें जनता और समाज के लिए समर्पण के भाव समाहित है। वे कहते हैं कि हम मनोरंजन कर रहे हैं, जिसमें सेवा है, जिससे हम खुद को गौरान्वित महसूस करते हैं।

कलाकार
किशन सेन, मंजिमा सांड्ल्यि, पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, हिंसा सहारे, उपासना वैष्णव, उर्वशी साहू, संतोष निषाद, बोचकू, सलीम अंसारी, अंजलि ठाकुर, संगीता निषाद, अर्जुन परमार, अज्जू चौहान, मक्कू माही, आर मास्टर कॉमेडी किंग।

सपोर्टिग कलाकार
छत्तीसगढ़ के मशहूर यू-ट्यूबरों में राकेश मनहर, पुष्पेंद्र मनहर, आर्या बॉस, अनुज बघेल, किशन उरांव आदि का कॉमेडी तड़का भी फिल्म में देखने को मिलेगा।