cgfilm.in छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्मों में अब तक सबसे बड़ी खर्चीली एवं महंगी फिल्म दंतेला जो एक करोड़ के व्यय पर बनी है। लोककथा पर आधारित है। फिल्म में बलरामपुर जिले के चरचरी गांव के सत्य घटना पर आधारित दंतेला लोक कथा पर आधारित है। फिल्म के निर्देशक डॉ. शांतनु पाटनवार ने प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि गांव में गंदा पानी लोग पीने पर मजबूर है। यह गांव बीहड़ जंगलों के बीच बसा हुआ है। पानी को लेकर हास्य भय एवं अन्य जुड़ी घटनाओं को पर्दे पर पेश किया गया है। फिल्म में कुछ दृश्यों को हारर के रूप में भी दिखाया गया है।
फिल्म की टीम डॉक्टरों द्वारा निर्मित की गई है जिनमें डॉ. राज दीवान, डॉ. कार्तिक सोनी, डॉ. प्रवीण मित्तल, डॉ. सुरेश प्रभाकर एवं डॉ. ईशी मंदरिक ने अहम सहयोग दिया है। फिल्म में लीड रोल में विशाल भैरू के किरदार में नजर आए है वहीं लीड विलेन के रूप में डॉ. राज दीवान के प्रभारी भूमिका रही है। अनिल सिन्हा की कामेडी से दर्शक लोट पोट होते फिल्म प्रदर्शन के दौरान दिखाई देते है। फिल्म में नायिका वीणा सेंदरे की प्रभावी भूमिका है। राजधानी सहित प्रदेश के सिनेमा हालों में फिल्म दंतेला को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।