CGFilm.in | छत्तीसगढ़ी फिल्मों की कड़ी में एक और छत्तीसगढ़ी फिल्म तैही मोर सोना का मुहूर्त हाल ही में संपन्न हुआ। फिल्म आर के पी फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनेगी। इसके प्रोड्यूसर आर.के. पटेल, नागेश्वर साहू और डायरेक्टर रवि पाठिल होंगे। फिल्म में संजय साहू और सोनाली सहारे लीड रोल में होंगे।