जीएस.प्रोडक्शन निर्माता गजेंद्र श्रीवास्तव और निर्देशक एक्टर ,अनुपम भार्गव “जीतव खेल खेल म” के रियलिटी गेम शो के विषय में बताते हैं कि छत्तीसगढ़ में भी अब वह दौर आ गया है जब हमें नियमित प्रोग्राम के साथ-साथ रियालिटी शो की तरफ भी फोकस करना चाहिए क्योंकि इससे जनता से सीधा जुड़ी होती है और छत्तीसगढ़ में अनेकों पारंपरिक छत्तीसगढ़ी खेल हैं जो समय के साथ साथ भूले बिसरे होते जा रहे हैं इन्हीं खेलों को वापस संजोने के लिए इस गेम शो का प्लानिंग की गई है अनुपम भार्गव “जीतव खेल खेल म” गेम शो को निर्देशन के साथ-साथ होस्टिंग भी करेंगे।

निर्माता गजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया की अनुपम भार्गव इस गेम शो का आईडिया लेकर आए थे जो कि उन्हें बहुत पसंद आया इस गेम शो की सबसे खास बात यह है कि इस गेम शो में हर उम्र और वर्ग के लोग निशुल्क भाग ले सकते हैं जिसके लिए विगत 10 दिनों तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चालू की गई थी और रजिस्ट्रेशन समाप्त हो चुके हैं दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। यह गेम शो के 8 एपिसोड का पहला सीजन अगस्त महीने में ही शुरू हो जाएगा इस गेम शो में ना सिर्फ जनता बल्कि छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया जाएगा जिसमें सिनेमा के कलाकार और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने वाले बहुत से सेलिब्रिटीज को बुलाया जाएगा जो जनता के साथ गेम खेलेंगे अनुपम भार्गव बताते हैं कि वह कई वर्षों से इस तरह के रियलिटी शो को करने का प्रयास कर रहे थे जो मनोरंजन के साथ-साथ आज की युवा पीढ़ी को हमारे छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों के बारे में भी जानकारी दें इस गेम शो का पहला सीजन की शूटिंग रायपुर में की जाएगी और आगे आने वाले समय में इस गेम शो का प्रत्येक एपिसोड छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में आयोजित करने की प्लानिंग भी है गेम शो में प्रतियोगियों को हर एपिसोड में नगद इनाम जीतने का मौका मिलेगा साथ ही कोई भी प्रतियोगी खाली हाथ वापस नहीं जाएगा। गेम में शो फॉर्मेट को ऐसा बनाया गया है जो की छत्तीसगढ़ में पहली बार इस प्रकार के शो को लेकर दर्शकों में भी काफी उत्साह बनेगा ,गेम शो की शूटिंग अगस्त महीने में ही शुरू हो जाएगी और इस शो को जीएस.प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा|

अनुपम भार्गव बताते हैं कि इस गेम शो के अलावा भी जीएस प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर और भी बहुत से रियालिटी शो का प्रोग्राम शुरू किया जाना है जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं|

"जीतव खेल खेल म"
टीप –

जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों। लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों। जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं। इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।

इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है की। वो छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए। ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले। वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…

Connect with us:

Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI