Satiah Jain

CGFilm – छत्तीसगढ़ सिने एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर एसोसिएशन ने हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ फिल्मों की शूटिंग शुरू करने मुख्यमंत्री से खास निवेदन किया गया। जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार करते हुए गाईडलाइन का पालन करते हुए शूटिंग शुरू करने की अनुमति दे दी। Cgfilm.in से चर्चा करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ सिने प्रोड्यूसर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से 3 मांगों पर चर्चा की थी, जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार करते हुए इस पर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।

सतीश जैन का कहना है कि मुख्यमंत्री से मुलाकात कर एसोसिएशन ने शूटिंग शुरू करने के साथ ही ब्लॉक, तहसील व पंचायत स्तर पर मिनी टॉकीज बनाए जाने की बात भी रखी। इसके साथ ही आपदा की स्थिति में छत्तीसगढ़ फिल्म से जुड़े छोटे-छोटे कलाकारों के लिए भी आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग रखी। प्रतिनिधि मंडल में संतोष जैन, सतीश जैन, मनोज वर्मा, राकी दासवानी व योग मिश्रा सम्मिलित हुए।

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…