होली मिलन

cgfilm.in रायपुर… छत्तीसगढ़ी सिनेमा के फ़िल्मकारों के साथ होली मिलन का कार्यक्रम आज 13 मार्च को इलेवन स्टार ग्राउंड कटोरा तालाब में दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया गया है
आयोजकों के अनुसार छत्तीसगढ़ी सिनेमा के किसी भी विधा के साथ जुड़े सदस्यों को आमंत्रित किया गया है आयोजन में दोपहर 12 ..बजे से शुरू होने वाले कार्यक्रम में लोग गुलाल के रंगों से सराबोर होकर, फाग के गीतों और होली की मस्ती के साथ लजीज

व्यंजनों के जायका लेते हुए रंगारंग आयोजन को पूरे उत्साहपूर्वक होली मनाते हुए नजार आयेंगे आयोजकों ने छत्तीसगढ़ी फिल्म के सभी विधाओ के सदस्यों से अपील की है कि निर्धारित समय मे उपस्थित हो कर इस रंगारंग कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए…
आयोजकों ने सभी आगंतुकों के लिए लाईव बैंड के साथ गाने बजाने
नाचने के साथ दोपहर के भोजन की भरपूर … व्यवस्था रखी गई है

Connect with us:

Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI