एक और छत्तीसगढ़ी गाना बिंदिया रे बिंदिया…17 अक्टूबर को रिलीज होगा। यह गाना आप ABR FILM PRODUCTION के यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे। इसमें मुख्य किरदार में कुलदीप साहू और स्वाति चंद्राकर है। स्वाति चंद्राकर को यह एल्बम ABR FILM PRODUCTION तरफ से गिफ्ट मिला है क्योंकि फ्यूचर द यूथ फाउंडेशन राष्ट्रीय संस्था के द्वारा ऑनलाइन मॉडल प्रतियोगिता रखा गया था जिसमें स्वाति चंद्राकर विनर है। फ्यूचर द यूथ फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवीर यादव है। बिंदिया रे बिंदिया गाना को गौतम राज ने लिखा है। इसको आवाज गौतमराज साहू और कंचन जोशी ने दिया है। वीडियो मोंटू साहू, रुपेंद्र राज सिन्हा द्वारा किया है। वीडियो एडिटिंग तुलेन्द्र पटेल (स्वप्निल डिजिटल स्टूडियो) ने किया है।
डायरेक्शन आशीष साहू राज ठाकुर द्वारा किया गया है। इस गाने में मोहम्मद सिराज ने म्यूजिक दिया है। मेकअप स्वाति क्रिएशन भिलाई द्वारा किया गया है। इसमें सहायक टीम तिलक साहू, अकेश्वर साहू, चम्पेश्वर साहू, लीशा चंद्राकर, गुंजन चंद्राकर मयंक साहू, रजत साहू, भास्कर साहू है। विशेष सहयोग आरू साहू लोक गायिका, पूर्णिमा साहू, विनीता साहू, टोमेश्वर साहू, खेमलाल सोरी एसडीएम, तोषण साहू जनपद उपाध्यक्ष, गंगा प्रसाद, डॉ. वैभव चंद्राकर, डॉ. भूमिका चंद्राकर, फ्यूचर द यूथ फाउंडेशन अध्यक्ष रघुवीर यादव, सिया देवी ट्रस्ट, ग्राम नर्रा के सभी ग्रामवासी से प्राप्त हुआ।
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…