CGFilm.in | महाकाल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म भाई से भाईगीरी की सुटिंग स्टार्ट हो चुकी है। इस फि़ल्म की सुटिंग बिहार के विभिन्न खूबसूरत लोकेशन पर हो रही है। फि़ल्म भाई से भाईगीरी के निर्माता रामबाबू (महाकाल गुरु)है। इस फि़ल्म को निर्देशन कर रहे है अमिताभ कुमार फि़ल्म पीआरओ रितिक कौशिक है। सहायक निर्देशक अमित कुमार। स्क्रीनप्ले डायलॉग अमिताभ कुमार म्यूजि़क अनिल शर्मा लिरिक्स विनय बिहारी , अमिताभ कुमार व सुरेश सागर है। और कैमरामैन जानू बागोरिया जी है।

इस फि़ल्म की कहानी की बात करे तो फि़ल्म की टाइटल व पोस्टर से साफ दिख रहा है कि भाई से भाईगीरी करेंगे फि़ल्म एक परिवार पर आधारित है। फि़ल्म में आपको एक्शन रोमांस, कॉमेडी का फूल डोज मिलेगा फि़ल्म पूरी तरह साफ सुथरी बन रही है। फि़ल्म की गाने की बात करे तो एक दम सुरहित है जो कि आप अपने परिवार के सदस्य के साथ देख सकते हैं सुन सकते हैं। संगीत प्रेमियों को इस फि़ल्म की गाने बहुत ज्यादा पसंद आएंगे। फि़ल्म के मुख्य भूमिका में फ़ैयाज़ खान, पूजा दुबे, बालेश्वर सिंह, आर के गोस्वामी, पंकज सिंह, गुड्डू राज आदि अन्य कलाकार हैं।